रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया है. इस बजट से रेल यात्रियों को काफी उम्मीदें थी. आम बजट 2020-21 में 150 नए तेजस जैसी ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. इसे लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे लेकर ETV भारत ने यात्रियों से चर्चा की.
आम बजट 2020 : 150 तेजस जैसी ट्रेनों के संचालन के ऐलान से रेल यात्रियों में खुशी - रेल बजट
आम बजट 2020 में 150 तेजस जैसी ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है, इसे लेकर ETV भारत ने यात्रियों से चर्चा की.
150 तेजस ट्रेनों का होगा संचालन
यात्रियों ने रेल बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि तेजस जैसी ट्रेनों के शुरू हो जाने से इंटरनेशनल ट्रेनों जैसी सुविधाएं रेल यात्रियों को मिलेगी. साथ ही लोगों ने इस ट्रेन के रखरखाव और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात भी कही है, जिससे की ट्रेनों में लूटपाट जैसी घटनाओं पर लगाम लग सके.
Last Updated : Feb 2, 2020, 10:38 PM IST