छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा-चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस ने किया जीत का दावा, एक साथ चुनाव कराने की मांग - भाजपा विधायक भीमा मंडावी

छत्तीसगढ़ में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ताल ठोक दी है, जिसके लिए मोहम्म्द अकबर ने दंतेवाड़ा चुनावी रण जीतने का दावा किया है.

कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत का किया दावा

By

Published : Aug 26, 2019, 7:49 PM IST

रायपुर: प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है. एक सीट पर तारीख करार होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस ने उपचुनाव होने वाली दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही दोनों सीटों पर निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान न किए जाने पर आपत्ति भी जताई है.

कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत का किया दावा

छत्तीसगढ़ की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें से दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 23 सितंबर को उपचुनाव कराया जाना है. जिसे लेकर प्रदेश की सभी पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा चित्रकोट सीट के चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किए जाने पर कांग्रेस का कहना है कि इन दोनों सीटों पर एक साथ चुनाव होता है, तो ज्यादा बेहतर था.

पढ़ें : उपचुनाव की तैयारियां शुरू, बीजेपी ने नियुक्त किए प्रभारी

अकबर ने किया रण जीतने का दावा
वहीं आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने दोनों विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव कराए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों सीटों पर एक साथ चुनाव होता तो बेहतर था. इस दौरान उन्होंने दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से की थी भीमा मंडावी की हत्या
बता दें कि दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके हत्या कर दी थी. उसके बाद से दंतेवाड़ा विधायक सीट खाली थी. चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह सीट भी खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details