Congress Working Committee: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को जगह - फूलो देवी नेताम
Congress Working Committee : रविवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को इसमें शामिल किया गया है. दोनों नेताओं के पास संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा
By
Published : Aug 20, 2023, 6:51 PM IST
|
Updated : Aug 20, 2023, 11:21 PM IST
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा पर सीएम ने जताई खुशी
रायपुर: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तरफ से तैयारी की जा रही है. चुनावी रण में पार्टी की तरफ से लगातार बैठकों का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक हुई थी. जिसमें यह फैसला लिया गया कि छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की सूची जारी की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को सदस्य और फूलो देवी नेताम को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम को संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है. ये हमेशा कई मुद्दों पर मुखर भी रहे हैं.
39 सदस्यों के नामों की हुई घोषणा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी को लेकर जो ऐलान किया है. उसमें 39 सदस्यों को जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को इसमें शामिल किया गया है. उन्हें सदस्य के तौर कर कांग्रेस की टीम में शामिल किया गया है. ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ताम्रध्वज साहू को सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. अब उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सदस्य के तौर पर जगह मिलना यह बताता है कि ताम्रध्वज साहू की संगठन में अहमियत बढ़ रही है.
कौन हैं फूलो देवी नेताम: फूलो देवी नेताम कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. वह छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं. फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह करीब सात साल से इस पद को संभाल रही थी. 18 जुलाई को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उसके बाद से ही उनके नया पद मिलने की अटकलें लगाई जा रही थी. इस बार फूलो देवी नेताम की एंट्री सीधे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की टीम में हुई है. उन्हें स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगह मिली है.
सीएम ने ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम को दी बधाई: CWC की टीम में चुने जाने पर सीएम ने ताम्रध्वज साहू और फूलो देवी नेताम को बधाई दी है. ताम्रध्वज साहू को सदस्य और फूलो देवी नेताम को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर सीएम ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता अब छत्तीसगढ़ से अपना पक्ष कांग्रेस की केंद्रीय टीम में रखेंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर फूलो देवी नेताम ने कांग्रेस आलाकमान और सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है.
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को कांग्रेस की सबसे बड़ी समिति होती है. पार्टी के सभी तरह के फैसले इस कमेटी में लिए जाते हैं. पूरे देश से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चयन इस टीम में कांग्रेस अध्यक्ष करते हैं.