रायपुरः 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 21 साल (21 year) का हो जाएगा.बता दें कि 1 नवम्बर को ही मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) से विभाजित कर इसे नया राज्य बनाया गया था. इन 21 वर्षो में प्रदेश में विकास कार्यो के साथ कई बदलाव हुए और आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहचान बना ली है. वहीं, प्रदेश के 21 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही राज्य स्थापना दिवस (state foundation day )पर अलंकरण (Alankaran samaan ) की घोषणा(Announcement) भी की गई है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों के सम्मानों की घोषणा हुई है. वहीं, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjit Bhagat) ने इसकी घोषणा की है.
1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात
साथ ही राज्य गठन के दिन छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा. इस विषय में राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है. राज्योत्सव पर पूरे प्रदेश की जनता को हम बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
किसानों को मिलेंगे 1500 करोड़ रुपये
इसके अलावा कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न विभूतियों को राज्य अलंकरण समारोह से सम्मानित किया जाएगा. हमने राजीव गांधी किसान योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लॉन्च की है. उसकी किस्त कल 1500 करोड़ रुपए किसानों को दिए जाएंगे. यह खुशी का अवसर है. हाल ही में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव हुआ. कल राज्योत्सव मनाया जाएगा. आने वाले दिनों में दीपावली का पर्व है. मैं पूरे प्रदेश वासियों को राज्योत्सव के पावन पर्व पर और आने वाले दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.
छत्तीसगढ़ ने पूरे किये 21 वर्ष तो 23 साल का हुआ धमतरी, जानिए कितना हुआ विकास
किन लोगों को मिलेगा अलंकरण सम्मान
- शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान -जानकी प्रसाद पुलस्त
- लखनलाल मिश्र सम्मान -कुंदन लाल गौर
- यति यतन लाल सम्मान -रामकृष्ण मिशन आश्रम
- गुण्डाधुर सम्मान -रोहिणी साहू
- मिनीमाता सम्मान -कल्पना देशमुख
- गुरु घासीदास सम्मान (सामाजिक चेतना )-पुराणिक लाल चेलक
- ठाकुर प्यारेलाल सम्मान (सहकारिता )-छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर
- हाजी हसन अली सम्मान (उर्दू भाषा सेवा )-रौनक जमाल
- पं रविशंकर शुक्ल सम्मान (सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक )-विद्या राजपूत
- पं सुंदरलाल शर्मा सम्मान (साहित्य )-नंदकिशोर तिवारी
- चक्रधर सम्मान (संगीत एवं कला )-प्रभंजय चतुर्वेदी +सुनील तिवारी
- दाऊ मंदराजी सम्मान (लोककला )-काशीराम साहू +रेखा देवार
- डॉ खूबचंद बघेल सम्मान (कृषि )-मुकेश चौधरी
- महाराजा अग्रसेन सम्मान (सामाजिक समरसता )-एम के नायडू
- दानवीर भामाशाह सम्मान (दानशीलता )-भवानी साव रामलाल साव धर्मादा
- बिलासाबाई केंवटिन सम्मान (मछली पालन )-अनिल साहू
- संस्कृति भाषा सम्मान (संस्कृत भाषा )-तोयनिधि वैष्णव