रायपुर: अंजलि जब अपने पति आर्यन से मिली, तो उनके सीने में महीनों से जमा दर्द आंखों से पिघल गया. अदालत ने उसे अपनी मर्जी से पिता या पति के साथ रहने की आजादी दी, तो अंजलि ने पति के साथ जाना स्वीकार किया और पिता से हाथ जोड़कर कहा कि जो हुआ वो भूल जाएं. आशीर्वाद देकर उन्हें अपना लें. ETV भारत से बातचीत में अंजलि ने कहा कि वो अपने माता-पिता को मनाने की कोशिश करेंगी.
धमतरी के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी और अंजलि जैन ने दो साल की जान-पहचान के बाद 25 फरवरी 2018 को रायपुर के आर्य मंदिर में शादी की थी. इब्राहिम का दावा है कि उसने शादी से पहले हिंदू धर्म अपना लिया था. इसके बाद उसने अपना नाम आर्यन आर्य रखा था. आर्यन का कहना है कि अब अंजलि के साथ वो न हो जो उसने पिछले कुछ महीनों में सहा है. आर्यन ने कहा कि वो अंजलि को बहुत खुश रखेगा.