छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद जिले के 12 गांवों के लिए विकास परियोजना शुरू, मिलेगा फायदा - anila bhedia

अनिला भेड़िया और टीएस सिंहदेव ने 12 गांवों के लिए विकास परियोजना का डिजिटल शुभारंभ किया है.

anila Bhedia and ts singhdeo inaugurated development project for 12 villages in raipur
अनिला भेड़िया और टीएस सिंहदेव ने 12 गांवों के विकास परियोजना का किया डिजिटल शुभारंभ

By

Published : Jun 2, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:52 PM IST

रायपुर :महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 12 गांवों के लिए विकास परियोजना का डिजिटल शुभारंभ किया. निजी बैंक की ‘परिवर्तन’ परियोजना के तहत बैंक के वित्तीय सहयोग से वृत्ति संस्था की ओर से बालोद जिले के गुंडरदेही और बालोद विकासखंड के 12 गांवों में सभी विकास कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. परियोजना का खास लक्ष्य चयनित गांवों में लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ वित्तीय और विभिन्न व्यवसायिक कंपनियों से संबंध स्थापित कर किसानों को सहयोग देना है.

पढ़ें:राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी राहत

अनिला भेड़िया ने किसान परिवारों के सहयोग के लिए बैंक को आगे आने के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि ग्रामीण विकास कार्यक्रम शुरू होने से किसान स्थानीय स्तर पर विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार की जानकारी और व्यवसायिक कंपनी से संपर्क स्थापित करने में सहयोग मिल सकेगा. ग्रामीण विकास के कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए भेड़िया ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण देने को कहा, जिससे ग्रामीण स्तर पर लोग आत्मनिर्भर बन सकें.

सिंहदेव ने कहा- 'इकॉलॉजिकल खेती में मदद मिलेगी'

‘परिवर्तन’ परियोजना के डिजिटल शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि बैंकिंग संस्थाएं लोगों को आर्थिक संसाधन मुहैया कराने के साथ ही उनकी काम की क्षमता में वृद्धि करती हैं. बैंकों के सहयोग से वृहद और ज्यादा पूंजी की जरूरत वाले कार्य पूरे होते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस परियोजना से बालोद और गुंडरदेही विकासखंड में किसानों की आय बढ़ाने के साथ टिकाऊ और इकोलॉजिकल खेती में मदद मिलेगी.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details