छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा- 'यह पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस है'

लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझानों से पार्टी में खुशी की लहर है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने मिल रहे रुझानों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि जनता हमें चुनेगी.

By

Published : May 23, 2019, 3:33 PM IST

यह पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस है

रायपुर: लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझानों से पार्टी में खुशी की लहर है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने मिल रहे रुझानों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि जनता हमें चुनेगी.

यह पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस है

रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जैन ने कहा कि ये ट्रेंड ऐसे ही बना रहेगा और शाम तक ये ट्रेंड हकीकत में बदल जाएगा. बीजेपी की विजय जरूर होगी.

चल रहे ट्रेंड पर सवाल पूछे जाने पर अनिल जैन ने कहा कि 'शाम तक और बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है.' जिस तरह से बीजेपी की परफॉरमेंस, पॉलिसी और पर्सनालिटी रही है, उसका कोई सानी नहीं है. नरेंद्र मोदी इस देश के ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी पर्सनालिटी में एक हैं, उनकी पॉलिसी ने जनता को प्रभावित किया है. जिस तरह से उन्होंने सरकार चलाई और जो पार्टी की विचारधारा है, इन तीनों को मिलाकर देखा जाए तो पार्टी के सामने कोई टिकता नहीं है. ये जनता का बेहद सही फैसला है और यह पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details