रायपुर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वह यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में बजट पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दौरान कांग्रेस ने उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने कार्यक्रम स्थल में जाकर काले झंडे दिखाकर विरोध करने की भी चेतावनी दी है.
कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गलत परंपरा की शुरुआत की है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को काला झंडा दिखाने और उनका विरोध करने की शुरुआत की है. इसका समापन कांग्रेस पार्टी करेगी. हम और हमारे संगठन के लोग भारतीय जनता पार्टी का जो भी नेता छत्तीसगढ़ आएगा, उसका विरोध करेंगे, उसको काले झंडे दिखाए जाएंगे. उनके कार्यक्रम में जाकर हम काले झंडे दिखाएंगे और शनिवार से इसकी शुरुआत की जाएगी.