छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संघ का प्रदर्शन - रायपुर में सहायिका संघ का प्रदर्शन

9 सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.

anganwadi-workers-and-sahayika-sangh
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

By

Published : Mar 5, 2021, 9:09 PM IST

रायपुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके बाद रैली निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ का कहना है कि, सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. आंगनबाड़ी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कई तरह के सरकारी कामों में लगा दिया जाता है. पोलियो अभियान में ड्यूटी, निर्वाचन में ड्यूटी, कोरोना ड्यूटी जैसे कई जिम्मेदारी सौंप दी जाती है.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लेकिन वेतन नहीं बढ़ाया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की 9 सूत्रीय मांगें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने 9 सूत्रीय मांगों का जिक्र किया

  • उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए
  • वेतन बढ़ाया जाए.
  • 11 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन स्वीकृत हो
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन किया जाए.
  • समूह बीमा मासिक पेंशन हेतु नीति निर्धारण कर इसका लाभ दिया जाए

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं के पद पर सहायिकाओं को लिए जाने के लिए वर्तमान में 25 प्रतिशत का बंधन रखा गया है. परियोजना कार्यालयों में पद रिक्त होते ही पद पूर्ति हेतु विज्ञापन निकाल दिया जाता है. जिसके कारण एक दो पद में प्रतिशत की पूर्ति नहीं होने के कारण सहायिकाओ को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस केंद्र में कार्यकर्ता का पद रिक्त है, वहां की सहायिका उसके योग्य हैं. उसके बाद भी उसकी भर्ती ना होकर सीधी भर्ती से कार्यकर्ताओं को लिया जा रहा है. इसलिए 25 प्रतिशत के बंधन को समाप्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details