रायपुर : महिला बाल विकास ने मंगलवार को जिले में आभार सम्मेलन का आयोजन किया. यह आभार सम्मेलन आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में की गई बढ़ोतरी को लेकर आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थे. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया समेत अन्य जनप्रतिनिधि ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की. इनके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन भी काफी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को सम्मानित भी किया.
आंगनबाड़ी वर्कर्स की प्रशंसा :इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''जो काम हमारी आंगनबाड़ी बहनें करती हैं. उस पर मुझे गर्व है. ऐसे समूह के साथ मुख्यमंत्री ने मुझे काम करने का मौका दिया. हम लोग दूर से आपका काम देखते थे, विभाग में आकर जब देखने को मिला तब और अच्छे से समझ में आया.''
ये भी पढ़ें- आरक्षण को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर तंज
Raipur : सीएम भूपेश का एलान, 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का होगा सम्मान - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
रायपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, मितानिनों का मानदेय बढ़ाने पर आभार सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मौजूद थीं.
![Raipur : सीएम भूपेश का एलान, 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का होगा सम्मान gratitude conference of Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18403031-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
14 नवंबर को होगा सम्मान :सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारी बहनों की वजह से कुपोषण 37 फीसदी से घटकर 31 फीसदी हो गया है. प्रारंक्षिक शिक्षा और प्रारंभिक स्वास्थ्य एक बड़ी चुनौती है. जिसमें आप बहनों के सहयोग की अपेक्षा होगी. जिस प्रकार से कुपोषण के खिलाफ आपने लड़ाई लड़ी उसी प्रकार से हमने मलेरिया के खिलाफ संघर्ष किया है.'' इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ घोषणा भी की. जिसमें 5000 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाना, पूरे प्रदेश में 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान, सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर दो लाख, महिला स्व सहायता समूह को अधिकतम 4 लाख ऋण की सीमा को बढ़ाकर 6 लाख रूपए किया जाना शामिल है.