छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सरताज ? - कका की सरकार

2023 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. परिणाम से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस में जीत के दावों को लेकर होड़ मच गई है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस का तिलिस्म तोड़ने का दावा किया, वहीं कांग्रेस ने फिर कका की सरकार, भरोसा लगातार का नारा बुलंद कर रखा है. जबकि बीजेपी छ्तीसगढ़ में वापसी का दंभ भर रही है Analysis of Chhattisgarh Election

Analysis of Chhattisgarh Election
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:06 PM IST

रायपुर:3 दिसंबर को नतीजे आने वाले हैं. नतीजों से पहले कांग्रेस और बीजेपी में हार और जीत को लेकर दावे शुरु हो गए हैं. कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75 पार सीटें जीतने का दावा किया. कांग्रेस के दावे के बाद प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह ने 55 सीटें जीतने का दावा कर नई सियासी बहस शुरु कर दी. वोटिंग के बाद हार और जीत को लेकर दावे तो सियासी पार्टियां करती ही हैं. चुनाव साल और आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि कैसे छत्तीसगढ़ का ट्रेंड चेंज हुआ. 2003 से लेकर 2013 तक तक बीजेपी ने चुनावों में पूरी तरह से कांग्रेस को डोमिनेट किया. साल 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर दिया. बीजेपी मात्र 15 सीटों पर सिमट कर रह गई.

अर्श से फर्श पर आई बीजेपी: साल 2018 में जैसे ही चुनावों के नतीजे आए बीजेपी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कांग्रेस ने जिस तरह से क्लीन स्वीप किया उससे बीजेपी के दिग्गज भी सदमे में चले गए. 15 सालों से कांग्रेस का चला आ रहा वनवास खत्म हुआ और कांग्रेस की सत्ता में एंट्री हुई. 2018 में चुनाव जीतने के बाद जो उपचुनाव भी हुए उसमें बाजी मारी. सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी ने दम लगाना शुरु किया. पार्टी आलाकमान ने छ्त्तीसगढ़ विजय के लिए नई रणनीति बनाई. बीजेपी के बड़े नेताओं ने कमान संभाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक ने जोर लगाया, यूपी और असम के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री भी मैदान में उतरे. अब जरा नजर डाल लेते हैं कांग्रेस और बीजेपी के उन आंकड़ों की जो साल 2003 से लेकर साल 2023 तक चुनाव आयोग की रिपोर्ट में दर्ज है.

2003 विधानसभा चुनाव

  • 13543656 कुल मतदाता
  • बैलेट वोट से हुआ मतदान
  • 9653571 लोगों ने किया मतदान
  • 819 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए
  • 15767 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई
  • 62 महिलाएं चुनाव में खड़ी हुईं 5 जीतीं
  • 37 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली
  • 36.71% वोट कांग्रेस को मिला
  • 50 सीटों पर बीजेपी जीती
  • 39.26% वोट बीजेपी को मिला

2008 विधानसभा चुनाव

  • 15218560 कुल मतदाता
  • 10753083 मतदाताओं ने वोट किया
  • 10745187 लोगों ने किया मतदान
  • 70.66 फीसदी हुआ मतदान
  • 1066 प्रत्याशी मैदान में उतरे
  • 20971 मतदान केंद्र बनाए गए
  • 94 महिलाएं खड़ी हुईं 11 जीतीं
  • 38 सीटों पर कांग्रेस जीती
  • 38.63 फीसदी वोट कांग्रेस को मिला
  • 50 सीटों पर बीजेपी जीती
  • 40.33 फीसदी वोट बीजेपी को मिला

2013 विधानसभा चुनाव

  • 16895762 कुल मतदाता
  • 13085884 लोगों वोट दिया
  • 77.45% मतदान प्रतिशत रहा
  • 986 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए
  • 83 महिलाएं खड़ी हुईं 10 जीतीं
  • 39 सीटों कांग्रेस जीती
  • 41.57% वोट कांग्रेस को मिला
  • 49 सीटों पर बीजेपी जीती
  • 42.34% वोट बीजेपी को मिला

2018 विधानसभा चुनाव

  • 18588520 कुल मतदाता
  • 14290497 लोगों ने वोट किया
  • 76.88% मतदान रिकार्ड हुआ
  • 1269 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए
  • 23677 मतदान केंद्र बनाए गए
  • 126 महिला प्रत्याशी खड़ी हुईं 13 जीतीं
  • 68 सीटों पर जीती कांग्रेस
  • 43.91% वोट कांग्रेस को मिला
  • 15 सीटों पर बीजेपी जीती
  • 33.64% वोट बीजेपी को मिला

2023 विधानसभा चुनाव

  • 16314479 कुल मतदाता
  • 8172171 महिला वोटर
  • 8141624 पुरुष वोटर
  • लोगों ने वोट किया
  • 76% मतदान रिकार्ड हुआ
  • 958 लोगों ने चुनाव लड़ा
  • 130 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी
  • 827 पुरुष उम्मीदवार मैदान में उतरे
  • 42% उम्मीदवार करोड़पति

कांटे की टक्कर:छत्तीसगढ़ के चुनावी आंकड़े और सियासी गणित पर कोई भी अनुमान लगाना इस बार कठीन है. नतीजे किसके पक्ष में जाएंगे किसके खिलाफ माहौल है, इस बार कहना मुश्किल है. बीजेपी और कांग्रेस भले ही अपने अपने जीत के दावे कर रही हो पर कांटे की टक्कर से ही इस बार जीत निकलकर आएगी ये तय है.

कांकेर के आमाबेड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जवानों से डरकर भागे नक्सली, मौके से देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद
दुर्ग में गुंडागर्दी करने वाला पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार, दबंग पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टावर पर चढ़ा था सतपाल सिंह
छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं हैं सेफ, अगर आप भी हैं प्रताड़ना के शिकार तो ले सकते हैं ये लीगल हेल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details