छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - आरंग क्राइम न्यूज

घर में सो रहे नाबालिग युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पीड़ित 40 फीसदी जल गया है. युवक ने पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

attempt to burn a minor boy
युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

By

Published : Jan 16, 2021, 8:06 PM IST

रायपुर/आरंग: ग्राम देवदा में बीती रात घर में सो रहे 16 वर्षीय नाबालिग युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. युवक को जलाने के आरोप में आरंग पुलिस ने देवदा के पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. युवक 40 प्रतिशत तक जल चुका है. जिसे आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है.

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के अनुसार पीड़ित युवक परदेशी राम बंजारे अपनी मां और बहन के साथ पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा के पोल्ट्री फार्म में मजदूरी करता है. पीड़ित की मां और बहन ग्राम छटेरा में मड़ई देखने के बाद वहीं रूक गए थे. पीड़ित परदेशी राम रात में अकेले सोया था, तभी आरोपी रोशन मिश्रा वहां आकर गाली गलौज करने लगा. आवाज सुनकर परदेशी राम ने रोशन को गाली देने से रोका और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर सो गया.

पढ़ें-VIDEO: रायपुर में दिनदहाड़े कैशियर से 20 लाख रुपये की लूट

पीड़ित का कहना है कि खिड़की से आरोपी ने उसपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. आग लगने पर युवक ने शोर मचाया तब पास में रहने वाली दिव्या ध्रुव ने पीड़ित को 112 के माध्यम से आरंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. नाबालिग युवक का हाथ, पैर और मुंह आग से झुलस गया है. वह लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका है. जिसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आग लगने से कमरे में रखे टीवी, पलंग और कपड़े जल चुके हैं. आरंग पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पूर्व सरपंच रोशन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details