रायपुर: IPS अमरेश मिश्रा का सेंट्रल डेपुटेशन भूपेश सरकार ने मंजूर कर लिया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि, मिश्रा अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में बतौर एसपी कार्यभार संभालेंगे.
अमरेश मिश्रा होंगे NIA के नए एसपी - छत्तीसगढ़ कैडर के आइपीएस
अमरेश मिश्रा 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर हैं. वे छत्तीसगढ़ के कैडर के दूसरे अफसर हैं जो NIA में कार्यभार संभालेंगे. मिश्रा से पहले NIA में छत्तीसगढ़ के अंकित गर्ग ने पोस्टिंग ली थी.
![अमरेश मिश्रा होंगे NIA के नए एसपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4272869-thumbnail-3x2-raipur.jpg)
अमरेश मिश्रा होंगे NIA के नए एसपी
अमरेश 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS हैं. वे छत्तीसगढ़ के कैडर के दूसरे अफसर हैं जो NIA में कार्यभार संभालेंगे. मिश्रा से पहले NIA में छत्तीसगढ़ के अंकित गर्ग ने पोस्टिंग ली थी.
अमरेश छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा, कोरबा, दुर्ग और राजधानी रायपुर के एसपी रह चुके हैं. अभी वे DIG इंटेलिजेंस के तौर पर कार्यरत थे. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान सेंट्रल डेपुटेशन पर दो मंत्रियों ने अमरेश को पीएस बनाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था. लेकिन इसके लिए सरकार ने उन्हें एनओसी नहीं दी थी.