छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amla Navmi 2023 आंवला नवमी पर आंवला पेड़ की पूजा कर पाएं भगवान विष्णु, लक्ष्मी और शिव का आशीर्वाद - आंवला पेड़ की पूजा

Amla Navmi 2023 आंवला ना सिर्फ खाने में गुणकारी है बल्कि इसके पेड़ की पूजा मात्र से कई देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. Akshaya Navami 2023

Amla Navmi 2023
आंवला नवमी पर आंवला पेड़ की पूजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 7:13 AM IST

रायपुर:कहते हैं आंवला पेड़ के दर्शन मात्र से ही कई कष्ट दूर होकर सुख समृद्धि आती हैं. कार्तिक मास की नवमी तिथि को आंवला नवमी 2023 या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ की विधिविधान से पूजा करने पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती हैं.

आंवले के पेड़ की पूजा की कथा:एक बार मां लक्ष्मी ने पृथ्वी भ्रमण के दौरान भगवान विष्णु और शिव की एक साथ पूजा करने की सोची. लेकिन उनके मन में आया कि भगवान विष्णु और शिव की पूजा कैसे करें. तब उनके मन में आया कि तुलसी को भगवान विष्णु से प्रेम है और भगवान शिव को बेल पत्र से. दोनों की गुणवत्ता आंवले के पेड़ में पाई जाती है. इसके बाद मां लक्ष्मी ने विष्णु और शिव का प्रतीक मानकर आंवले के पेड़ की पूजा आराधना की. लक्ष्मी देवी की पूजा से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु और शिव प्रकट हुए. लक्ष्मी माता ने उनके लिए आंवले के पेड़ के नीचे ही खाना बनाया और उसे विष्णु और भगवान शिव को परोसा. इसके बाद माता लक्ष्मी ने उस भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. जिस दिन माता लक्ष्मी ने आंवले के पेड़ की पूजा की वो दिन कार्तिक महीने की नवमी तिथि थी. तब से आंवला पेड़ की पूजा की परंपरा चली आ रही है.

21 November Panchang : आज है अक्षय नवमी, मित्रों से मिलने के लिए श्रेष्ठ है ये नक्षत्र
Rashifal : आज आपका दिन कैसा बीतेगा जानिए दैनिक राशिफल में
विश्व टेलीविजन दिवस आज, जानें 21 नवंबर का दिन क्यों है खास

आंवला नवमी पर आंवला पेड़ की पूजा: आंवला नवमी के दिन सुबह जल्दी स्नान कर लें. किसी भी आंवले के पेड़ के पास जाए. वहां पूर्व दिशा में खड़े होकर पेड़ पर जल और दूध चढ़ाएं.आंवले की आरती उतारें. आंवला पेड़ के चारों ओर मौली धागा लपेटे. अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करें. इस दिन आंवला पेड़ के नीचे खाना बना कर पूरे परिवार के साथ खाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details