रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है. अमित शाह 27 अगस्त शनिवार दोपहर रायपुर पहुंचेंगे. वे यहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर चर्चा करेंगे. रायपुर साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया है. अमित शाह एनआईए के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. Union Home Minister Amit Shah visit to Chhattisgarh
यह भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए एनएसयूआई ने रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अमित शाह का रायपुर दौरा:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर 2:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधा नया रायपुर के सेक्टर-24 में बने एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन पहुचेंगे. 2:30 से 3:30 बजे तक एनआईए कार्यालय नया रायपुर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. शाम 4:00 बजे साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पीएम मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा करेंगे. 5:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा करेंगे. शाम 7:20 बजे शाह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर मंथन संभव: हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष और अध्यक्ष बदला है. बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव के बाद अमित शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. ऐसे में अमित शाह भाजपा की आगामी रणनीति पर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं की स्थिति पर भी समीक्षा की जा सकती है.