छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों से लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों से लड़ाई को हम अंजाम तक ले जाएंगे.

Bijapur Naxalite Encounter
शहीदों को नमन करते अमित शाह

By

Published : Apr 5, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:29 PM IST

रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जगदलपुर पहुंचे. उन्होंने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद थे.उस समय माहौल गमगीन था.गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीदों को नमन किया. जवानों ने अपने साथियों को अंतिम विदाई थी. आम लोगों के सिर भी शहीदों को नमन करने के लिए झुक गए.

शहीदों को नमन

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि वे देश को और शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करते हैं कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. ये लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मुकाम और आगे बढ़ गए हैं. इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है. शाह ने यह भी कहा कि वे देश को आश्वस्त करते हैं कि इस लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएंगे. शाह के मुताबिक पिछले 5-6 साल में जितने कैंप अंदर स्थापित करने थे, उसमें सफलता मिली है. इसी झुंझलाहट में नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. जितने भी सुझाव छत्तीसगढ़ की तरफ से मिले हैं, सभी पर काम किया जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

एक साथ विदा हुए तिरंगे में लिपटे 22 जवान, रो पड़े लोग

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहुत बहादुरी से नक्सलियों से 'युद्ध' किया. बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. दो-चार दिन में ये संख्या सामने आ जाएगी. जल्द ही दूसरे इलाकों में कैंप खोले जाएंगे. नक्सली सीमित दायरे में सिमट गए हैं. आगे भी ऐसे ऑपरेशन होते रहेंगे. केंद्र के साथ पूरे समन्वय के साथ काम हो रहा है.

सीएम भूपेश बघेल

गृहमंत्री और सीएम ने जवानों का बढ़ाया हौसला

जगदलपुर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल बीजापुर गए. बांसागुड़ा कैंप पहुंचकर उन्होंने नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया.

जवानों का बढ़ाया हौसला

वीर जवानों की जुबानी, बीजापुर मुठभेड़ की कहानी

रायपुर में घायल जवानों से मिले अमित शाह

बासागुड़ा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में यहां घायल जवानों से अमित शाह ने मुलाकात की. अमित शाह रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. केंद्रीय गृह मंत्री ने जवानों से मुलाकात की.

घायल जवानों से मिले गृहमंत्री
Last Updated : Apr 5, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details