BJP Manifesto For Chhattisgarh Election: रायपुर में अमित शाह 3 नवंबर को जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र - Amit Shah will release BJP manifesto
BJP Manifesto For Chhattisgarh Election छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. रायपुर में अमित शाह भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे. Chhattisgarh Election 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह कल घोषणा पत्र जारी करेंगे. रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.
रायपुर में अमित शाह जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र: भाजपा ने आखिरकार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भाजपा की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 3 नवंबर को भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. यह घोषणा पत्र भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
सभी की निगाहें भाजपा के घोषणा पत्र टिकी हुई है कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता के लिए क्या लेकर आ रही है. हालांकि पार्टी की ओर से पहले ही दावा किया गया था कि जो भाजपा का घोषणा पत्र आएगा, वह 'छत्तीसगढ़ियों के मन की बात होगा. छत्तीसगढ़ का समुचित विकास, जीवन स्तर कैसे बेहतर हो, प्रदेश की आर्थिक उन्नति कैसे हो इन सभी बातों का समावेश छत्तीसगढ़ियों के मन की बात घोषणा पत्र में होगा.
छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अब तक 17 घोषणाएं की है. जिसमें किसानों के लिए कर्जमाफी, स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए ऋण माफी, सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी, युवाओं के लिए नए उद्योगों की स्थापना के साथ स्कूली शिक्षा जैसी कुल 17 घोषणाएं की गई है. इन घोषणाओं के जरिए कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. वहीं भाजपा की ओर से अब तक एक भी घोषणा नहीं की गई है जबकि पहले चरण के मतदान को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. हालांकि अब भाजपा ने घोषणा पत्र जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है.