रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे. उन्होंने रायपुर में एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के नए भवन का उद्घाटन किया. अमित शाह ने कहा कि एनआईए ने कम समय में अपनी अलग साख कायम किया है. छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह ने तीन अहम बातों पर ज्यादा फोकस किया (Union Home Minister Amit Shah).
लाल आतंक मानवता के खिलाफ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद और माओवाद मानवता के खिलाफ है. इसका उन्मूलन और खात्मा जरूरी है. लाल आतंक को किसी भी सूरत में ठीक साबित नहीं किया जा सकता है. वामपंथी उग्रवाद का मूल नष्ट करने का काम मोदी सरकार ने किया है. साल 2021 में केवल 509 घटनाएं हुईं. अब सिर्फ 86 जिलों में माओवादी घटनाएं रिपोर्ट हो रही है. पहले नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 120 थी.
रायपुर में NIA ऑफिस का उद्घाटन NIA को दिए कई अधिकार, NIA की भूमिका अहम: अमित शाह ने कहा कि एनआईए को कई अधिकार दिए गए हैं. बीते सालों में 10 राज्यों में एनआईए ने अपने काम का विस्तार किया है. तीन साल में 18 राज्यों में एनआईए की पहुंच मजबूत हुई है. इसके अलावा एनआईए के अधिकार को बढ़ाया गया है, जिसका नतीजा है कि एनआईए लगातार कई केसों को सुलझा रहा है. एनआईए लगातार देश के खिलाफ केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रहा है. किसी भी केस का पूरी तरह निपटारा करने में एनआईए ने 94 फीसदी मानक स्थापित किए हैं. यह गर्व की बात है. बीते तीन साल में देश में एनआईए को फेडरल क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बनाने की दिशा में हम काम काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे अमित शाह, NIA ऑफिस का किया उद्घाटन
सीएम बघेल ने उठाया झीरम जांच का मुद्दाCM Baghel raised Jhiram massacre: सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्रीय मध्य परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ के हित में लिए गए फैसलों के लिए गृहमंत्री का आभार जताया. लेकिन उन्होंने झीरम की जांच का मुद्दा उठाया. सीएम बघेल ने कहा कि एनआईए की विश्वसनीयता को सभी मानते हैं. लेकिन झीरम घाटी नरसंहार और भीमा मंडावी की हत्या में अभी एनआईए की जांच पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या हमे विरासत में मिली है. लेकिन अर्धसैनिक बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से हम नक्सलवाद को पीछे धकेलने में कामयाब हुए हैं. सीएम ने जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही.