छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह के संभावित दौरे से चढ़ा सियासी पारा, भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस का ब्लैक पेपर - कांग्रेस का आरोप पत्र जारी

Amit Shah Chhattisgarh Visit अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी की ओर से अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस को लेकर आरोप पत्र जारी किया जाएगा. इसके जवाब में कांग्रेस शुक्रवार को बीजेपी के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेगी.

BJP and Congress
बीजेपी और कांग्रेस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:01 PM IST

भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस का ब्लैक पेपर

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने को बीजेपी और कांग्रेस हर प्रयास कर रही है. इन दिनों छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टी के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. 2 सितंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को ब्लैक पेपर जारी करेगी.

बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र:2 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 9 जुलाई को की थी. इस आरोप पत्र को प्रेम प्रकाश पांडे और भाजपा के महामंत्री आप चौधरी के समिति के सदस्य की ओर से बनाया गया था. भाजपा की समिति ने आरोप पत्र बनाने का काम पूरा कर लिया है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री दीनदयाल ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.

ऐसा होगा बीजेपी का आरोप पत्र:भाजपा के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किया गया है. इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है. इस आरोप पत्र में बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है. इन सबसे जुड़े विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है.

ओपी चौधरी का कांग्रेस पर प्रहार: भाजपा की ओर से जारी होने वाले आरोप पत्र को लेकर आरोप पत्र समिति के सदस्य ओपी चौधरी ने कहा "कांग्रेस सरकार माफिया और एटीएम वाली सरकार है. भ्रष्टाचार करके ये गांधी परिवार को पैसा पहुंचा कर अपनी कुर्सी बचाने वाली सरकार है. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम से पैसे लिए जा रहे हैं. तहसील जनपद और थाना में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसके साथ ही तुष्टिकरण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को बेनकाब करने के लिए आरोप पत्र जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी गरीब जनता के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें आवास की राशि, किसान सम्मान निधी की राशि, चावल उन राशि को खा जाने वाली सरकार के ठग के विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है. कांग्रेस ने आदिवासी, एससी, पिछड़े भाइयों के साथ अन्याय किया है. हर जगह ट्रांसफर उद्योग चलाया गया है. उन सभी विषयों को हम आरोप पत्र के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे. साल 2023 विधानसभा में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे."

ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पर सरकार ने माफियाराज और भ्रष्टाचार नहीं किया हो. शराब, कोयला, रेत, सीमेंट, भर्ती, रोजगार, शिक्षा, पीएससी व्यापम और डीएमएफ जैसे सभी स्थानों में उन्होंने माफिया राज स्थापित किया है. -ओपी चौधरी, सदस्य, आरोप पत्र समिति

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit: रायपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, बह्मकुमारी केंद्र में सकारात्मक परिवर्तन कार्यक्रम का किया उद्घाटन
Amit Shah visit In Chhattisgarh: गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए पूरा शेड्यूल
President Murmu Expresses Concern: राष्ट्रपति मुर्मू ने छात्रों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति पर जताई चिंता, कहा- कभी न हों निराश, रुचि के क्षेत्र में करें प्रयास

आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस ने किया जोरदार पलटवार:बीजेपी के आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी किस नैतिकता से हमारी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आ रही है? पहले भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जो आरोप लगे हैं उनका जवाब देना चाहिए. हम भाजपा का काला चिट्ठा जारी करेंगे. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है, तो वह हमारी सरकार की योजनाओं की तारीफ नहीं करेगी. लेकिन हमने किसानों का कर्ज माफ किया है, इसका लाभ प्रदेश के 20 लाख किसानों को मिला है. हमारी सरकार ने 107 लाख मैट्रिक टन धान खरीदा है तो किसानों अपना धान बचा है. राज्य के 44 लाख लोगों का बिजली बिल हाफ हुआ है. 4 हजार करोड़ की राहत मिली है. 64 वन उपज की खरीदी की है प्रदेश के हजारों लाखों आदिवासियों को उसका फायदा मिला है. भाजपा के पिछले 15 सालों की वादाखिलाफी और कुशासन के साथ आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर होने नहीं देने जैसे मुद्दों को लेकर हम बीजेपी का काला चिट्ठा जारी करेंगे."

शुक्रवार 2 बजे हम भाजपा के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा का काला चिट्ठा जारी करेंगे. -सुशील आनंद शुक्ला, प्रमुख, कांग्रेस संचार विभाग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर छोटे-बड़े मुद्दों को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी चल रही है. जहां एक ओर बीजेपी हर एक बात को बड़ा मुद्दा बनाकर सड़क पर उतर रही है तो वहीं, कांग्रेस भी बीजेपी के आरोपों का पलटवार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details