रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने को बीजेपी और कांग्रेस हर प्रयास कर रही है. इन दिनों छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टी के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. 2 सितंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को ब्लैक पेपर जारी करेगी.
बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र:2 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 9 जुलाई को की थी. इस आरोप पत्र को प्रेम प्रकाश पांडे और भाजपा के महामंत्री आप चौधरी के समिति के सदस्य की ओर से बनाया गया था. भाजपा की समिति ने आरोप पत्र बनाने का काम पूरा कर लिया है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री दीनदयाल ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.
ऐसा होगा बीजेपी का आरोप पत्र:भाजपा के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किया गया है. इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है. इस आरोप पत्र में बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है. इन सबसे जुड़े विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है.
ओपी चौधरी का कांग्रेस पर प्रहार: भाजपा की ओर से जारी होने वाले आरोप पत्र को लेकर आरोप पत्र समिति के सदस्य ओपी चौधरी ने कहा "कांग्रेस सरकार माफिया और एटीएम वाली सरकार है. भ्रष्टाचार करके ये गांधी परिवार को पैसा पहुंचा कर अपनी कुर्सी बचाने वाली सरकार है. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम से पैसे लिए जा रहे हैं. तहसील जनपद और थाना में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसके साथ ही तुष्टिकरण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को बेनकाब करने के लिए आरोप पत्र जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी गरीब जनता के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें आवास की राशि, किसान सम्मान निधी की राशि, चावल उन राशि को खा जाने वाली सरकार के ठग के विषयों को आरोप पत्र में शामिल किया गया है. कांग्रेस ने आदिवासी, एससी, पिछड़े भाइयों के साथ अन्याय किया है. हर जगह ट्रांसफर उद्योग चलाया गया है. उन सभी विषयों को हम आरोप पत्र के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे. साल 2023 विधानसभा में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे."