छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले रमन सरकार ने ठगा, अब बघेल सरकार कर रही है वादाखिलाफी: अमित जोगी - धान खरीदी मामले पर अमित जोगी का बयान

जूनियर जोगी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'खुद को छत्तीसगढ़िया दिखाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये नहीं जानते कि अगर धान खरीदी में देरी हुई तो, किसान अपना धान सस्ते कीमत पर बिचौलिये और कोचियों बेच देंगे'.

जूनियर जोगी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Nov 23, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी को लेकर सियासत गर्म हो गई है. जहां एक ओर राज्य सरकार केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने को लेकर लगातार हमलावर हो रही है, वहीं प्रदेश में धान खरीदी में देरी को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साध रही है.

जूनियर जोगी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर धान खरीदी में हो रही देरी को लेकर जमकर हमला बोला है. जूनियर जोगी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'खुद को छत्तीसगढ़िया दिखाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये नहीं जानते कि यदि धान खरीदी में देरी हुई तो, किसान अपना धान सस्ते कीमत पर बिचौलिए और कोचियों बेच देंगे, क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास धान रखने के लिए जगह की नहीं है और अगली फसल के लिए उन्हें पैसों की भी जरूरत है'.

पढ़ें- जूनियर जोगी का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- कर रहे हैं केवल नौटंकी

अमित जोगी ने पहले की सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि, 'पहले 15 साल तक रमन सिंह प्रदेश की जनता को ठगते रहे, अब भूपेश बघेल की सरकार यहां की जनता से वादाखिलाफी कर रही है. हर साल 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू कर दी जाती थी, लेकिन इस बार इसे 1 महीने बढ़ाकर 15 दिसंबर से धान खरीदी शुरू की जा रही है. इसे लेकर राज्य सरकार का तर्क है कि इस बार बारिश देर से हुई, जिसके कारण फसल लगने में देर हुई है'.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details