रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी को लेकर सियासत गर्म हो गई है. जहां एक ओर राज्य सरकार केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने को लेकर लगातार हमलावर हो रही है, वहीं प्रदेश में धान खरीदी में देरी को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साध रही है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर धान खरीदी में हो रही देरी को लेकर जमकर हमला बोला है. जूनियर जोगी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'खुद को छत्तीसगढ़िया दिखाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये नहीं जानते कि यदि धान खरीदी में देरी हुई तो, किसान अपना धान सस्ते कीमत पर बिचौलिए और कोचियों बेच देंगे, क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास धान रखने के लिए जगह की नहीं है और अगली फसल के लिए उन्हें पैसों की भी जरूरत है'.