रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को छत्तीसगढ़ी राज्यभाषा दिवस के अवसर में JCC-J के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है. अमित जोगी ने चिट्ठी में अपनी मांग रखते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी में एनाउंसमेंट किए जाने की अपील की है.
अमित जोगी ने की एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ी में एनाउंसमेंट की मांग, डायरेक्टर को लिखा पत्र - छत्तीसगढ़ी भाषा बोले जाने की अपील
अमित जोगी ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर को चिट्टी लिखकर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ में एनाउंसमेंट शुरू करने की मांग की है.
जूनियर जोगी ने लिखा है कि 'स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का एकमात्र संचालित एयरपोर्ट है. जहां हज़ारों प्रदेशवासी रोज हवाई यात्रा करते हैं. ऐसे में हमारी मातृभाषा की अनदेखी करना छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों में छत्तीसगढ़ी का उपयोग होता है, लेकिन एयरपोर्ट में क्यों नहीं होता'.
निदेशक को 10 दिनों का अल्टिमेटम
जूनियर जोगी ने डायरेक्टर को अल्टीमेटम देते हुए लिखा है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी भाषा में एनाउंसमेंट शुरू होना चाहिए. साथ ही जोगी ने एयरपोर्ट निदेशक को 10 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है.