छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को कहा 'धूर्त और घमंडी', पीएम से की 'शिकायत' - raipur news

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने (Amit Jogi) बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) की शिकायत पर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने बस्तर कलेक्टर बंसल को 'धूर्त और घमंडी' तक बता दिया है.

Amit Jogi letter to PM Modi
अमित जोगी और कलेक्टर रजत बंसल

By

Published : Jun 8, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:53 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों नेता और नौकरशाह के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को 'धूर्त और घमंडी' तक बता दिया है. अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर (Bastar collector) रजत बंसल को किसी काम से फोन किया था, जिस पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Rajat Bansal) ने फोन नहीं उठाया. इसे लेकर अमित जोगी काफी नाराज हैं.

अमित जोगी ने रजत बंसल पर उठाए सवाल

अमित जोगी ने ट्वीट कर इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा था कि 'बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को विपक्षी दलों के नेताओं के फोन उठाने का इतना भी शिष्टाचार नहीं है. वे जनता की वाजिब समस्याओं का निराकरण कर सकें, ऐसे धूर्त और घमंडी अधिकारियों को तत्काल निष्कासित कर देना चाहिए.'

अमित जोगी का पीएम को पत्र
अमित जोगी का पीएम को पत्र

पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड-डीएड संघ का आंदोलन प्रशासन के दबाव के बाद स्थगित

पीएम मोदी को लिखा पत्र

अब अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की शिकायत प्रधानमंत्री से की है. उन्होंने अपना शिकायती पत्र सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है. अमित ने कलेक्टर द्वारा किए गए बर्ताव का पत्र में जिक्र किया है. अमित जोगी का आरोप है कि रजत बंसल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. वे बस्तर में आदिवासियों के साथ रहने का दिखावा तो करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डीएमएफ फंड और पीडब्ल्यूडी के कामों के लिए बिना किसी प्रकिया के अपने करीबियों को ठेका दे रहे हैं.

इन्हें भी भेजा लेटर

अमित जोगी ने प्रधानमंत्री के अलावा शिकायत पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री और आईएएस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को भी भेजा है. कलेक्टर रजत बंसल के खिलाफ स्वतंत्र कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की है.

पढ़ें- मेडिकल पढ़ाई के जोगी मॉडल पर केंद्र सरकार करेगी विचार, रेणु जोगी ने हर्षवर्धन को लिखा था पत्र

कौन हैं IAS रजत बंसल ?

रजत बंसल 2012 बैच के आईएएस हैं. 2015 में जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर और 2016 में रायपुर नगर निगम कमिश्नर रह चुके हैं. वर्तमान में बस्तर कलेक्टर के तौर पर सेवा जारी है. बंसल के पिता आईएफएस रह चुके हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details