रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों नेता और नौकरशाह के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को 'धूर्त और घमंडी' तक बता दिया है. अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर (Bastar collector) रजत बंसल को किसी काम से फोन किया था, जिस पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Rajat Bansal) ने फोन नहीं उठाया. इसे लेकर अमित जोगी काफी नाराज हैं.
अमित जोगी ने ट्वीट कर इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा था कि 'बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को विपक्षी दलों के नेताओं के फोन उठाने का इतना भी शिष्टाचार नहीं है. वे जनता की वाजिब समस्याओं का निराकरण कर सकें, ऐसे धूर्त और घमंडी अधिकारियों को तत्काल निष्कासित कर देना चाहिए.'
पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड-डीएड संघ का आंदोलन प्रशासन के दबाव के बाद स्थगित
पीएम मोदी को लिखा पत्र
अब अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की शिकायत प्रधानमंत्री से की है. उन्होंने अपना शिकायती पत्र सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है. अमित ने कलेक्टर द्वारा किए गए बर्ताव का पत्र में जिक्र किया है. अमित जोगी का आरोप है कि रजत बंसल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. वे बस्तर में आदिवासियों के साथ रहने का दिखावा तो करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डीएमएफ फंड और पीडब्ल्यूडी के कामों के लिए बिना किसी प्रकिया के अपने करीबियों को ठेका दे रहे हैं.