छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी 7 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, 2 दिन बाद लौटेंगे छत्तीसगढ़ - Amit Jogi treated at CMC Vellore

अमित जोगी का CMC वेल्लोर में बीते 7 दिनों से इलाज चल रहा है. CMC वेल्लोर के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है.

अमित जोगी का CMC वेल्लोर में इलाज

By

Published : Nov 12, 2019, 10:23 PM IST

रायपुरः जेसीसी 'जे' के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 7 दिन बाद इलाज करवा कर प्रदेश लौटेगें. वे 6 नवंबर को CMC वेल्लोर चिकित्सालय में चेकअप के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां विभिन्न विशेषज्ञों ने उनकी जांच की और इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया . 2 दिन बाद वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे.

पढ़ेंः-विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं

CMC वेल्लोर ने जूनियर जोगी के डिस्चार्ज कार्ड में यह स्पष्ट किया है कि उन्हें न्यूरो (मस्तिष्क) सम्बंधित कोई भी बीमारी नहीं है. उनके शरीर में कम ग्लूकोज की मात्रा होने से (पोस्ट प्रांडियल ह्यपो ग्लायसीमिया) उन्हें सितम्बर में कमजोरी और हायपर्टेन्शन से बेहोशी हुई थी, जिसके इलाज के लिए उनको छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया था. CMC वेल्लोर के डॉक्टरों ने उनके इलाज के बाद उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details