रायपुर: प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई पर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट किया है. जोगी ने लिखा छापेमारी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले सबको उनके परिणाम का इंतजार करना चाहिए. जहां तक वैधता का सवाल है, IT विभाग शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों का कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है. कोई भी कानून के ऊपर नहीं हो सकता.
आयकर की कार्रवाई पर जूनियर जोगी का ट्वीट, कहा- 'कानून से ऊपर कोई नहीं'
प्रदेश में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट किया है.
जूनियर जोगी का ट्वीट
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग की लगातार छापेमार कार्रवाई जारी है. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के साथ शुक्रवार की रात राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.