रायपुरः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी के लिए स्टेट प्लेन भेजने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है. सीएम बघेल ने जेसीसी (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के तबीयत में सुधार होने के बाद, उन्हें अंबिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान भेजा था.
अजीत जोगी के लिए राजकीय विमान भेजने पर अमित ने सीएम बघेल को दिया धन्यवाद
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राजकीय विमान (स्टेट प्लेन) भेजने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है.
अमित जोगी ने सीएम बघेल को दिया धन्यवाद
बता दें शनिवार को अजीत जोगी सरगुजा की राजमाता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबिकापुर गए थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.