छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी ने ट्वीट कर पूछा- राज्योत्सव में क्यों नहीं आईं सोनिया गांधी...

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCj) के प्रदेश अध्यक्ष अमीत जोगी ने ट्वीट के जरिए सरकार से सवाल किया है कि सोनिया गांधी राज्योत्सव में क्यों नहीं आई हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसका जवाब देना चाहिए.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 2, 2019, 7:30 AM IST

रायपुर : राजधानी में एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बतौर मुख्यअतिथि शामिल होने वाली थीं. राजधानी में सोनिया गांधी के स्वागत के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन अंतिम समय में सोनिया गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा कैंसिल हो गया और विपक्ष ने इसका फायदा उठाते हुए प्रदेश सरकार पर हमला किया है.

अमित जोगी ट्वि़ट

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCj) के प्रदेश अध्यक्ष अमीत जोगी ने ट्वीट के जरिए सरकार से सवाल किया है कि सोनिया गांधी क्यों नहीं आईं? छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसका जवाब देना चाहिए.

अमित जोगी ट्वि़ट

पढ़ें : कोरबा: स्वच्छ भारत मिशन पर पलीता लगा रहे निगम के ठेकेदार

अमित ने किया यह ट्वीट
जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे याद है कि 1 नवम्बर 2001 को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य बी॰के॰नेहरू के अकस्मात निधन के कारण सोनिया जी का कार्यक्रम रद्द होने जा रहा था, लेकिन मेरे पिताजी और तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के आग्रह पर वो यहां आईं. ये उनके छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति प्यार था कि पारिवारिक शोक के बावजूद वो राज्योत्सव में आईं. अब ऐसा क्या हो गया कि उनकी जगह देर रात उनका पत्र ही आया? इसका जवाब छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details