रायपुर: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विद्यार्थियों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश की जनता में आक्रोश है, जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले में जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि हिंसा से लोगों के मन और आत्मा के लिए लड़ाई नहीं जीती जा सकती. उन्होंने कहा कि नकाबपोश गुंडागर्दी का सहारा लेने वालों की पहले ही हार हो चुकी है. 2020 का भारत 1933 का जर्मनी नहीं हैं.
2020 का भारत 1933 का जर्मनी नहीं हैः अमित जोगी - जेएनयू हमले पर जोगी का बयान
जेएनयू में हुए हमले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे लेकर जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी ट्वीट किया है.
amit jogi
बता दें कि जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ देश भर के शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं.