रायपुर : मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'.
अमित जोगी का राज्य सरकार पर निशाना जोगी परिवार और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मरवाही जाने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इस संबंध में जोगी परिवार को पत्र जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'बस इतना पूछना चाहता हूं कि क्या मरवाही में प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हज़ारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार और कार्यकर्ताओं के घूमने से ही कोरोना फैलेगा? साफ़-साफ़ दिख रहा है कि यहां क़ानून का राज नहीं बल्कि एक व्यक्ति विशेष का राज चल रहा है'.
पढ़ें : मरवाही उपचुनाव: जनता से न्याय मांगने दूरस्थ इलाकों का दौरा कर रहीं विधायक रेणु जोगी
जनता के बीच में जाने से रोक रहे
ट्वीट करते हुए अमित जोगी ने ये भी लिखा कि 'छत्तीसगढ़ कांग्रेस मरवाही में खुद से कुश्ती लड़ रही है, लेकिन उसके बाद भी न्याय मांगने निकली मेरी मां और कार्यकर्ताओं को मिल रहे जनसमर्थन से इतना घबरा गई है कि कोरोना की आड़ में उनको जनता के बीच में जाने से रोक रही है'.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन जोगी परिवार से कोई भी उम्मीदवार फिलहाल मैदान में नहीं है. मरवाही विधानसभा सीट पर 20 साल तक जोगी परिवार ने राज किया है. इस उप चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन जाति मामले को लेकर रद्द कर दिया गया है. लेकिन स्वर्गीय अजीत जोगी की धर्मपत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी का जनसंपर्क जारी है. मरवाही विधानसभा इलाके के दूरस्थ इलाकों में भी रेणु जोगी पहुंच रही हैं. इस दौरान अजीत जोगी की लिखी हुई किताब ‘‘सपनों का सौदागर’’ से भी लोगों को वे अवगत करा रही हैं. रेणु जोगी किताब की कई प्रतियां लोगों को बांट रही हैं.