रायपुर: हाल में ही हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. जिसमें कांग्रेस के स्ट्रार प्रचारक के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां जाकर प्रचार किया, लेकिन आए चुनाव परिणाम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कटाक्ष कर ट्वीट किया है.
'बेहद सफल' प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई: अमित जोगी - अमित जोगी का सीएम पर कटाक्ष
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष कर ट्वीट किया है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी
अमित ने लिखा-
- छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर संपन्न उपचुनाव में उनके पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया गया.
- कल अपने निवास में मीडिया के साथियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने अपने सावरकर-केंद्रित प्रचार को अपनी पार्टी के लिए ‘बेहद सफल’ करार दिया. मैं उनकी बात से सहमत हूं.
- दिनांक 14, 15, 16 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के नागपुर पश्चिम (-20000), भंडारा (-32500) और नांदगांव पैठ (-11000) विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं लीं. इन सभी सीटों में कांग्रेस बुरी तरह हारी और भंडारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
-
इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (-18000) और बारांबांकी (-34000) में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के अनुज तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार किया गया. तनुज पुनिया तीसरे स्थान पर रहे.
- 18 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के जाट-बाहूल्य पलवल में मात्र 1 सभा ली जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद यहां उनके पार्टी के प्रत्याशी 22000 मतों से हारे. इस ‘बेहद सफल’ प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई.
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:48 PM IST