छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ में नहीं हुई शराब बंदी पर 'शराब मंडी' बन गई' - अमित जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नशे से नौनिहालों का जीवन बर्बाद हो रहा है.

अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, JCC(J)

By

Published : Nov 16, 2019, 11:56 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.

'छत्तीसगढ़ में नहीं हुई शराब बंदी पर 'शराब मंडी' जरूर हो गई'

वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे शराब के नशे में नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से अनुरोध किया है कि सरकार शराब बंदी की ओर आगे बढ़ें.

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए तंज कसते हुए लिखा है कि 'छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को भूपेश सरकार बर्बाद कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ भाजपा, कवासी लखमा और अमर अग्रवाल को मैं सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो क्लिप भेज रहा हूं ताकि उज्जवल कल का वीडियो देख सकूं. यह सब आप लोगों की मेहनत और लगन का परिणाम है'.

उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में शराब बंदी नहीं हुई है पर 'शराब मंडी' बन गई है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details