रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अमित ने सरकार को घेरा और जमकर आरोप लगाए.
अमित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि-
महाधोखा महाधोखा महाधोखा
खुमरि अउ पनही म सेल्फी खिंचाने वाले #दारू_वाले_काका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौठाँ!
अमित ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना अमित ने लिखा कि राज्य सरकार किसानों का धान 1 नवंबर की जगह 1 दिसंबर से खरीदने के अलावा अब सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 की जगह केवल 1815 रुपए प्रति क्विंटल देने जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसानों को 5 हजार 808 करोड़ का सीधा नुकसान होगा जिसकी पूरी जवाबदारी राज्य शासन की होगी.
1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार खरीदेगी धान अमित जोगी का आरोप है कि जितना नुकसान किसानों को होगा लगभग उतना ही राजस्व राज्य शासन सालाना शराब बेचकर (आबकारी कर) कमा रही है जिसका 1 प्रतिशत भी वो किसानों को नहीं दे रही है. इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी और किसान तबाह हो जाएंगे. खोखली विज्ञापनबाज़ी, दलाली और दारू बेचने की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों पर ध्यान दें.
जनता कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी समर्थन मूल्य को 2500 रुपये के बजाय 1815 रुपये करने के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आगामी 8 और 9 नवंबर को जिला ब्लॉक मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला और कांग्रेस के 2018 का जन घोषणा पत्र का दहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी.