छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, लिखा- किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं - Amit Jogi targeted congress on tweet

जेसीसी-जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर प्रश्न पूछा है. 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'

अमित जोगी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Nov 3, 2019, 2:34 PM IST

रायपुरः राज्योत्सव को लेकर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रदेश में पेंशनर, मनरेगा मजदूर और समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन, हितग्राहियों को 3 महीने से नहीं दिए जाने पर प्रश्न पूछा है.

जूनियर जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'

हितग्राहियों को नहीं मिला पेंशन
अमित ने लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में जून 21019 से अब तक मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है क्योंकि पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने नोडल बैंक में राशि जमा नहीं की है. इस वजह से बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है. इसके अलावा सामाजिक कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित, विकलांग, विधवा, परित्यक्यता आदि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है.

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा- दिवाली सहित कई त्योहार रुपए के अभाव मजदूर मना नहीं पाए है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्योत्सव के झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर देना, प्रदेश के किसानों, मजदूर और पेंशनधारियों का हक छीनना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details