रायपुर:नारायणपुर में चल रहे आदिवासियों के आंदोलन को सर्व आदिवासी समाज ने समर्थन दे दिया है. पिछले कुछ दिनों से हजारों आदिवासी सड़क पर बैठकर अपने अधिकारों के लिए डटे हुए हैं. बावजूद उसके उनकी मांगों पर विचार नहीं किए जाने को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है. आने वाले समय में प्रदेशभर से आदिवासी नारायणपुर कूच करने की तैयारी भी कर रहे हैं. इसी के तहत JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही सवाल भी उठाए हैं.
बस्तर में नक्सली बताकर आदिवासियों की हुई गिरफ्तारी नारायणपुर में आदिवासी धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं इस आंदोलन को लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार के मंत्री खुद स्वीकार करते हैं, कि कई निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको प्रताड़ित किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ जब सरकार से पूछा जाता है. ऐसे कितने तथाकथित नक्सलियों की आपने रिहाई की है, तो गिनती के 10 नाम भी वे नहीं बता पा रहे हैं.
पढ़ें: नारायणपुर कूच करने की तैयारी में प्रदेशभर के आदिवासी, आंदोलन को सर्व आदिवासी समाज ने दिया समर्थन
बस्तर में आदिवासियों की गिरफ्तारी की संख्या कम नहीं हुई: अमित जोगी
छत्तीसगढ़ में सैकड़ों आदिवासी अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए नारायणपुर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. गांव के 6 लोगों को नक्सली मामले में फंसाने का आरोप लगाकर उन्हें तत्काल छोड़ने की मांग आदिवासी कर रहे हैं. इसके साथ ही आदिवासी अब आमादई खदान को लीज में देने का भी जोरदार विरोध कर रहे हैं. JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 वर्षों में फर्जी रूप से नक्सली बताकर आदिवासियों की गिरफ्तारी की संख्या कम नहीं हुई है. दोगुनी हो गई है, इसके लिए सीधे सीधे सरकार दोषी है.
आदिवासी नारायणपुर कूच करने की कर रहे तैयारी
आदिवासियों की लड़ाई अब राजधानी रायपुर तक पहुंच चुकी है. पिछले कुछ दिनों से नारायणपुर में हजारों आदिवासी सड़क पर बैठकर अपने अधिकारों के लिए डटे हुए हैं. बावजूद उसके उनकी मांगों पर विचार नहीं किए जाने को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है.