रायपुर: प्रदेश सरकार के धान खरीद पर सरकार के लिए गए फैसले को लेकर सियासत उबाल पर है. बीजेपी के साथ ही दूसरे राजनीतिक दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से तय मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर ही छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के फैसले के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है.
अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, मजाकिया अंदाज में किया ट्वीट - decided to buy paddy on minimum support prize
प्रदेश में धान खरीद पर सरकार के मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर लेने के फैसले के बाद अमित जोगी ने मजाकिया अंदाज में "Johnny Johnny Yes Papa" अंग्रेजी की एक कविता के बोलों को छत्तीसगढ़ी शब्दों में बदलकर सरकार पर कटाक्ष किया है.
अमित जोगी
अमित ने मजाकिया अंदाज में "Johnny Johnny Yes Papa" अंग्रेजी की एक कविता के बोलों को छत्तीसगढ़ी शब्दों में बदलकर लिखा है
अमित जोगी का ट्वीट
#Johnny Johnny Yes Papa की जगह छत्तीसगढ़ में अब बच्चों को ये सिखाया जाना चाहिए:
भुप्पू भुप्पू
- काय ददा
2500 देबे?
-हव ददा!
कहाँ से लाबे?
-हा! हा!हा!
#ठगबो_नवा_छत्तीसगढ़
अमित जोगी ने ट्वीट के अंत में कांग्रेस के नारे #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ को बदलकर #ठगबो_नवा_छत्तीसगढ़ लिखा है.