छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शराब दुकान खोलने पर अमित जोगी ने CM भूपेश को याद दिलाई पुरानी बात - शराब दुकान

JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शराब की दुकान खोलने के सरकार के फैसले को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है.

jccj state president amit jogi lashed out at cm bhupesh for opening liquor store
अमित जोगी ने शराब दुकान खोलने पर सीएम भूपेश पर तंज कसा

By

Published : May 3, 2020, 7:22 PM IST

रायपुर: प्रदेश में 4 मई से शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है. सरकार के इस फैसले पर JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सवाल खड़े किए हैं.

JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का सीएम भूपेश पर हमला

अमित जोगी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री नहीं होने से लोगों की सेहत में काफी सुधार आया है और अपराधी घटनाक्रम भी कम हुए हैं. अमित जोगी ने कहा कि 'सरकार के पास शराबबंदी करने का ये सही मौका था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धृतराष्ट्र की तरह शराब माफियाओं के मोह में फंसे हुए हैं, जिस तरह द्रोपदी के चीर हरण के समय धृतराष्ट्र ने अपनी आंखों में पट्टी लगाई थी, उसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शराब माफियाओं के मोह में आंखों में पट्टी लगाए बैठे हैं.

सीएम पर अमित जोगी का दोहा

अमित जोगी ने भूपेश बघेल के पुराने ट्वीट को पढ़कर कहा कि रमन सरकार के दौरान जो शराबबंदी की मांग करते थे, आज उनकी सद्बुद्धि कहां चली गई है वहीं जोगी ने दोहे के जरिए सीएम भूपेश बघेल पर चुटकी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details