बिलासपुर: एक ओर जहां झीरम हमले में दिवंगत नेताओं को श्रध्दांजलि दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जूनियर जोगी ने श्रध्दांजलि को सोशल मीडिया में शेयर की जा रही सिर्फ तस्वीर मात्र बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर रही है.
दरअसल 25 मई 2013 वो दिन था जब कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को खो दिया था. इस घटना में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 31 लोगों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था.