छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर दर्ज कराई गई FIR: अमित जोगी - अमित जोगी का बयान

संतोष कौशिक की आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इस मामले में अमित जोगी ने बयान दिया है.

Amit Jogi
अमित जोगी

By

Published : Jan 17, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर: घर में काम करने वाले नौकर की खुदकुशी के मामले में JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बयान जारी किया है. अमित जोगी का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावनावश एफआईआर दर्ज कराई गई है. अमित जोगी ने कहा कि 'पूरा जोगी परिवार पीड़ित के साथ है'.

अमित जोगी का बयान

उन्होंने कहा है कि 'पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं है. राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर गुरुवार देर रात FIR दर्ज की गई है. इसलिए हम न्यायिक मजिस्ट्रेट या CBI से जांच की मांग करते हैं. हमारे लिए सभी न्यायिक विकल्प खुले हैं.

मृतक के भाई ने दर्ज कराई FIR

दरअसल, जोगी के निवास 'मरवाही सदन' में चोरी का आरोप लगने के बाद बंगले की देखरेख करने वाले कर्मचारी संतोष कौशिक ने बुधवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई कृष्ण कुमार सहित परिजनों ने जोगी परिवार पर आरोप लगाया कि, 'बंगले के मालिकों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी, जिससे वह सहमा हुआ था, इसी कारण संतोष को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा'.

Last Updated : Jan 17, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details