छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी ने CM बघेल को ब्रिटिश संसद से मिले न्योते को बताया फर्जी, कहा 'आप तो नरेंद्र मोदी से भी बड़े फेंकू निकले'

जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सीएम बघेल के लंदन यात्रा को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम को ब्रिटिश संसद से मिले न्योते को फर्जी बताया है.

अमित जोगी

By

Published : Mar 16, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 11:05 PM IST

रायपुरः लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लंदन यात्रा पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस यात्रा को लेकर सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'माननीय मुख्यमंत्री जी आप तो श्री नरेंद्र मोदी से भी बड़े फेकू निकले. मोदी जी का झूठ समझने में थोड़ा टाइम लगता है पर छत्तीसगढ़ के मोदी का झूठ तो तत्काल पकड़ में आ गया. अभी CM बने आपको 3 महीने भी नहीं हुए और आप लंदन में ब्रिटिश संसद में आदिवासियों की ज़मीन वापसी और नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी पर बोलने का न्योता मिलने का ढिंढोरा पीठ रहे हैं'.

video

सिर्फ 61 लोगों को दिया गया न्यौता
जोगी ने आगे लिखा कि, 'आपको जानकारी दे दूं कि ब्रिटिश संसद को सम्बोधित करने का निमंत्रण हाउस ऑफकॉमनऔर हाउस ऑफ लॉर्ड्सके अध्यक्षों और वेस्ट्मिन्स्टर के ग्रेट चेम्बर्लन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है. आजतक ऐसा निमंत्रण क़रीब 61 महानुभावों को दिया गया है. ब्रिटिश संसद और ब्रिटिश सरकार उच्चायुक्त कार्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कोई भी न्योता आपको नहीं भेजा गया है'.

लगाया ये गंभीर आरोप
जोगी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मुझे हाल ही में मालूम हुआ है कि जिस दिन आपकी कैबिनेट ने टाटा भुविस्थापितों की ज़मीन लौटाने का निर्णय लिया, उसी हफ़्ते आपकी सरकार ने चुपचाप कोरबा-रायगढ़ क्षेत्र के हसदेव-अरण्य जंगलों में 30 कोयला खदानों की बिना जनसुनवाई नीलामी करने की स्वीकृति देकर वहां बसे हज़ारों लोगों की बर्बादी का फ़तवा जारी कर दिया था. अगर नीलामी से प्राप्त हज़ारों करोड़ की भारी-भरकम राशि का निवेश करने या गर्मी की छुट्टी मनाने आपको लंदन जाना ही है, तो विदेश यात्रा का कोई और बहाना ढूंढ लेते. इतना सफ़ेद झूठ बोलना अब आपको शोभा नहीं देता'.

बताया फर्जी न्योता
अमित जोगी ने लिखा कि, 'अगर ऐसा कोई फ़र्ज़ी न्योता भारत को सदियों तक ग़ुलाम रखने और आपस में लड़ाने वाले देश की संसद से वास्तव में आपको मिला है तो उसे तत्काल सार्वजनिक करने की कृपा करें. बिन बुलाए मेहमान की तरह अगर आप ब्रिटिश संसद को सम्बोधित करने पहुंच जाते, तो इससे न केवल आपका बल्कि ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ियों का भी अपमान होता. लोकसभा चुनाव में जनता का वोट पाने उनसे सफ़ेद झूठ बोलने के लिए आपको सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए'.

लंदन में बोलेंगे सीएम
बता दें कि सीएम ने अपने लंदन यात्रा की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि, 'ब्रिटिश संसद से आदिवासियों की जमीन वापसी एवं 'नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी' मॉडल पर बोलने का न्यौता मिला है. हमारी सरकार प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर किए जाने वाले विकास की पक्षधर है और मुझे खुशी है कि विदेश में मैं छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से इसकी जानकारी दूंगा'.

Last Updated : Mar 16, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details