छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में होगी तीसरे मोर्चे की जीतः अमित जोगी - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की बात कही.

Amit Jogi said that Third Front government formed in urban body elections
अमित जोगी का बयान

By

Published : Dec 8, 2019, 2:12 PM IST

रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) निकाय चुनाव में पहली बार अपने प्रत्याशियों को उतार रही है. JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की बात कही.

अमित जोगी का बयान

अमित ने कहा कि हमारा ये मकसद है कि इस नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश में तीसरा मोर्चे की सरकार बने.

कांग्रेस-भाजपा ने किया अन्याय : जोगी
अमित जोगी ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देकर दोनों ही पार्टियों ने अन्याय किया है. दोनों पार्टियों ने उनको महत्व नहीं दिया है, जो जमीनी लोग थे उन्हें नकार दिया गया.

'जरुरत पड़ने पर नाम वापस लेंगे हमारे प्रत्याशी'
जोगी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने नकार दिया है वे प्रत्याशी हमारे संपर्क में है. नामांकन भरने की प्रक्रिया तो खत्म हो गई है. ऐसे में JCCJ मजबूत प्रत्याशियों को जिताने के लिए कई जगह अपने प्रत्याशियों का नाम वापस भी करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details