HC के याचिका खारिज करने के बाद भी FIR दर्ज होना हास्यास्पद: अमित जोगी - amit jogi reaction,
रायपुर : मरवाही से पूर्व विधायक अमित जोगी ने समीरा पैकरा द्वारा उनके ऊपर FIR दर्ज करवाए जाने को हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा कि, 'जब इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है तो ये FIR दर्ज होना हास्यास्पद है'.
अमित जोगी
उन्होंने कहा कि, 'हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद FIR पंजीबद्ध किया जाना हास्यास्पद है'. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस मामले में दोनों पार्टियों की मिलीभगत है'.
पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि, 'मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है. बीजेपी और कांग्रेस सरकार में अनेकों प्रकार के प्रकरण मुझ पर और मेरे परिवार पर दर्ज करवाए गए, लेकिन न्यायालय ने हमेशा हमें राहत दी है और सत्य की जीत हुई है'.