रायपुर: नगरी निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्षों के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली को लेकर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. जोगी ने अपने बयान में कहा है कि सरकार जनता से डर गई है और इसीलिए जनता का अधिकार छीनकर यह अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है. लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
नगरीय निकाय चुनाव में लागू हों दल-बदल कानून के प्रावधान : अमित जोगी - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इसे लकेर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा की सरकार पैसों का प्रलोभन देकर और पार्षदों पर दबाव बनाकर अपने मन का करना चाह रही है. सरकार जबरदस्ती अपना फैसला जनता पर थोप रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं, साथ ही यह भी मांग करते हैं कि प्रदेश में दल-बदल न हो, खरीद फरोख्त न हो, इसलिए दल-बदल कानून के प्रावधान को नगरीय निकाय चुनाव में लागू किया जाए.
अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा महापौर का चुनाव
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इनमें से अहम बदलाव महापौर के चुनाव को लेकर किया गया है. प्रदेश में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होगा, जिसके बाद अब पार्षद, मेयर का चुनाव करेंगे. मध्य प्रदेश में पहले ही ये निर्णय लिया जा चुका था. नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है.