रायपुर :जेसीसीजे Janata Congress Chhattisgarh J के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी Amit Jogi ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए Amit Jogi question to government on reservation issue कहा कि " भूपेश सरकार की आरक्षण नीति अस्पष्ट Reservation issue in Chhattisgarh है. सरकार ने सभी वर्गो को अंधेरे में रखा है.कांग्रेस ने सरकार बनाने के बाद भूपेश सरकार ने वंचित समाज को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण प्रदान करने के लिए क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन वर्ष 2019 में किया गया.
आयोग के कार्यकाल को लगातार बढ़ाते गए. आयोग का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. लेकिन इस आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया. राज्य सरकार के द्वारा अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत , अनुसूचित जाति वर्ग को 13 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए आरक्षण संशोधन बिल 2022 लाया गया है. इस बिल में अनुसूचित वर्ग का आरक्षण 13 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का आरक्षण 4 प्रतिशत किए जाने से इन वर्गों में भारी आक्रोश है.''
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप :अमित जोगी ने कहा "जब कांग्रेस वर्ष 2012 से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग करते आ रही थी .कांग्रेस ने वर्ष 2018 के जनघोषणा पत्र में भी सरकार बनने के बाद 16 आरक्षण देने की घोषणा की थी. तब उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा था कि अनुसूचित वर्ग का जनसंख्या गणना की जाएगी, डाटा लिया जायेगा और 16 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. अब जब कांग्रेस की सरकार बन गई तब सरकार वादे से क्यों मुकर रही है ? क्यों इस वर्ग के साथ वादा खिलाफी किया जा रहा है ? क्यों अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सरकार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ? और अनुसूचित जाति समाज के युवा साथी जब भूपेश बघेल से सवाल करते है तब उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. उनके साथ थाने में पुलिस के द्वारा मारपीट कर उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है.''