रायपुर: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने बताया कि वे दिल्ली जा रहे हैं और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आम आदमी पार्टी के समर्थन का फैसला लिया है. जोगी ने कहा कि, 'दिल्ली के दूसरे इलाकों में छत्तीसगढ़ मूल के लोग लंबे समय से रह रहे हैं, जो अब वहां के मतदाता बन गए हैं'. जोगी ने कहा कि वे ऐसे क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि अगर देश और दिल्ली का भला चाहते हैं तो गैर कांग्रेसी गैर भाजपाई विकल्प को चुनें.