छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

AAP के समर्थन में जेसीसीजे, जोगी बोले- 'गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई विकल्प चुनें' - दिल्ली में विधानसभा चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से अपना प्रचार कर रही हैं. JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आम आदमी पार्टी का समर्थन करने दिल्ली गए हैं.

Amit Jogi left for Delhi to support AAP in raipur
दिल्ली के लिए रवाना अमित जोगी

By

Published : Feb 3, 2020, 8:48 PM IST

रायपुर: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

AAP का समर्थन करने दिल्ली के लिए रवाना अमित जोगी

ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने बताया कि वे दिल्ली जा रहे हैं और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आम आदमी पार्टी के समर्थन का फैसला लिया है. जोगी ने कहा कि, 'दिल्ली के दूसरे इलाकों में छत्तीसगढ़ मूल के लोग लंबे समय से रह रहे हैं, जो अब वहां के मतदाता बन गए हैं'. जोगी ने कहा कि वे ऐसे क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि अगर देश और दिल्ली का भला चाहते हैं तो गैर कांग्रेसी गैर भाजपाई विकल्प को चुनें.

पढ़ें- रायपुर: सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भड़काऊ भाषण देने वालों को करें गिरफ्तार

वहीं आम आदमी पार्टी और JCCJ के गठबंधन के सवाल पर जोगी ने कहा कि, 'हमारी पार्टी फिलहाल छत्तीसगढ़ में किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं कर सकती लेकिन भविष्य का मैं कुछ नहीं कह सकता'.


ABOUT THE AUTHOR

...view details