रायपुर:जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जेएनयू (JNU) में हुए हमले को लेकर ट्वीट किया है. वहीं ETV भारत से हुई को दिए बयान में कहा है कि 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जेएनयू में हुए हमले की भूमिका बेनकाब हुई है. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहता हूं क्या उनकी सरकार जो देश में एकमात्र सरकार है जिसने अपने सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने की खुली छूट दे रखी है.'
जोगी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए है कि जेएनयू में ABVP के हमले के बाद क्या प्रदेश में संगठन को बैन किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने खुली छूट मिलने से जोगी ने नाराजगी जाहिर की है.