रायपुर:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है, लेकिन राजनीति गलियारों में धान खरीदी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी भूपेश सरकार पर धान खरीदी को लेकर हमला बोला है. जोगी ने कहा कि 'भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, किसानों का धान खरीदना ही नहीं चाहती'.
अमित जोगी ने लगाया सरकार पर आरोप जूनियर जोगी ने कहा कि 'जितनी तत्परता सरकार ने शराब बेचने में दिखाई है. अगर उसकी आधी तत्परता भी किसानों के लिए दिखाते, तो किसानों की ये स्थिति नहीं होती.
सरकार धान खरीदना ही नहीं चाहती: जोगी
जोगी ने कहा कि 'पहले सरकार ने धान खरीदी देरी से शुरू की, जिससे किसानों बाजार में भेजना पड़ा. जब धान खरीदी शुरू की, तब किसानों को शॉक दे दिया कि 2500 में नहीं 1815 में धान की खरीदी करेंगे'. वहीं उन्होंने कहा कि 'प्रदेश का सबसे बड़ा धान खरीदी केंद्र, भाटापारा में कल किसान सुबह 6 बजे से आए थे, लेकिन शाम को 7 बजे धान खरीदी की प्रकिया शुरू की गई. ये स्पष्ट है कि सरकार धान खरीदना नहीं चाहती है'.
'सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदे'
जूनियर जोगी ने कहा कि 'कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन अधिक हुआ है. 1 लाख मैट्रिक टन धान का उत्पादन छत्तीसगढ़ के किसानों ने अपना खून पसीना बहाकर दिया है. सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि किसानों का एक-एक दाना खरीदना चाहिए'.