छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : प्रयास स्कूल के मेधावी छात्रों से मिलने अमेरिका से रायपुर आए राजदूत केनेथ

अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से पीड़ित आदिवासी बच्चों के लिए संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की है.

अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर

By

Published : Jul 24, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 5:07 PM IST

रायपुर:अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर राजधानी के प्रयास स्कूल में बच्चों से रू-ब-रू हुए. केनेथ ने बच्चों से भारत-अमेरिकी संबधों, ट्रेड वार समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने बच्चों से पहले बात की फिर उनके सवाल लिए और उनके सवालों के जवाब भी बड़ी सहजता से दी. केनेथ ने प्रयास स्कूल में पौधरोपण भी किया.

अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर का छत्तीसगढ़ दौरा, प्रयास स्कूल के मेधावी छात्रों से की मुलाकात.


बच्चों के सवालों को मिला जवाब
भारत की इकॉनामी को बढ़ावा देने वाले बच्चों के सवाल का जवाब देते हुए केनेथ ने कहा कि, 'भारत में सर्वाधिक युवा हैं, सभी को मिलकर काम करना होगा तभी यहां की इकॉनामी बढ़ पाएगी. भारत की अर्थव्यवस्था खुली अर्थव्यवस्था है. यहां पर पारदर्शिता है और यह देश के लिए अच्छा है. लगातार भारत अर्थव्यवस्था में ग्रोथ कर रहा है और उम्मीद है कि आगे भी करेगा.'


नक्सल क्षेत्र के बच्चों से प्रभावित हैं केनेथ
प्रदेश में नक्सलवाद समस्या से प्रभावित बच्चों के लिए राजधानी में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है. यहां के छात्रों ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे अमेरिकी राजदूत केनेथ काफी प्रभावित हैं, इसलिए वे यहां तक उनसे मिलने खींचे चले आए. ट्रेंड वार को लेकर केनेथ ने कहा कि यह एक अच्छी चीज है हेल्दी कंपटीशन हर जगह होना चाहिए और यहां भी है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details