सरगुजा: सरगुजा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. वर्षों से सरगुजा के लोग अम्बिकापुर से दिल्ली की सीधी ट्रेन की मांग कर रहे (Ambikapur Delhi special train Start From today first time)थे. आज जब पहली बार अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये पहली बार ट्रेन रवाना हुई तो रेलवे स्टेशन में लोगों का हुजूम उमड़ा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं.
सभी हुए शामिल:रेलवे बिलासपुर जोन के अधिकारियों ने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में शुभारंभ की व्यवस्था की थी. इस कार्यक्रम में तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल हुये. रेल मंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रेल मंत्री ने कहा 'जय जोहार':रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ी संबोधन में ज जोहर कहा और सरगुजा की आराध्य देवी महामाया माई के जय घोष के साथ संबोधन किया. रेल मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि सरगुजा की एक और बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी होने वाली है.
बरवाडीह रेल लाइन का जिक्र:उन्होंने कहा कि आप सभी मां महामाया से प्रार्थना कीजिये कि जल्द हम आपको कलकत्ता से भी जोड़ सकें. असल में अम्बिकापुर से झारखंड बरवाडीह तक रेल लाइन बिछाने की मांग वर्षों से की जा रही है. इस रेल लाइन के जुड़ने से अम्बिकापुर कलकत्ता मुख्य रेल लाइन से जुड़ जायेगा.