छत्तीसगढ़ के नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि - ambedkar jayanti
Ambedkar Jayanti 2023 भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि हैं. बाबा साहेब अंबेडकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महानायक थे. जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके नेतृत्व में ही संविधान सभा ने 1948 में भारतीय संविधान का निर्माण किया. Mahaparinirvan Diwas 2023
रायपुर: आज 6 दिसंबर को डॉ भीमराव राव अंबेडकर की पुण्यतिथि है. आज भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव अंबेडकर की याद में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने भी भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव अंबेडकर को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन."
डॉ रमन सिंह ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि:डॉ रमन सिंहने भी अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. डॉ रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिश: नमन. बाबा साहेब के संघर्ष की शक्ति ने समाज में वंचितों को सशक्त करने की दिशा में अद्भुत प्रयास किए. सर्वकल्याण की उनकी सोच ने भारतीय संविधान को भी मजबूती और महानता प्रदान कर वंचितों को वरदान स्वरूप एक नव भारत प्रदान किया है."
सरोज पांडेय ने भी दी श्रद्धांजलि:बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महिला नेत्री सरोज पांडेय ने भी सोशल मीडिया के जरिये अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दी श्रद्धांजलि:छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैजने भी डॉ भीमराव राव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "संविधान शिल्पी 'भारत रत्न' स्व. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."