रायपुर :भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने CAA को लेकर ETV भारत से बातचीत की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
छत्तीसगढ़ में लागू नहीं किया जाएगा CAA : अमरजीत भगत - सीएए पर बोले अमरजीत भगत
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने CAA को लेकर ETV भारत से बातचीत की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
मंत्री अमरजीत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये लोग इस बिल को लाकर फंस गए हैं, जो काम इनको करना था, जिसके लिए इनको जनता ने सत्ता में बैठाया था वो काम तो किया नहीं. उल्टा उन्हें दिक्कत में डाल दिया और रेफ्यूजी बनाकर रख दिया है. अब उन लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, जो लोग नागरिकता प्रमाणित नहीं कर पाएंगे. इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है'.
उन्होंने कहा कि, 'कानून बहुत सारे लागू होते हैं, लेकिन सभी इंप्लिमेंट होते हैं क्या? छत्तीसगढ़ में इसे लागू नहीं किया जाएगा. हमनें भारत सरकार को प्रस्ताव पारित करके भेज दिया है कि इसे वापस लें'.