रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद से एक जवान लापता है. दावा किया जा रहा है कि कोबरा बटालियन के 1 जवान नक्सलियों के कब्जे में है. इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि जवान को छुड़ाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों के परिजनों से बात कर सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया है.
दावा किया गया कि बीजापुर में जवानों और नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के एक जवान राकेश सिंह को अगवा कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में लापता जवान कुछ पता नहीं चल पाया है. अब कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर हर संभव प्रयास कर रही है.
'बीजापुर एनकाउंटर में लापता जवान के लिए जल्द चलाएंगे ऑपरेशन'